विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस की 8 सदस्य कमेटी करेगी मंथन, सैलजा गुट को कमेटी में नहीं मिली जगह

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समधी करण सिंह दलाल को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

Nov 5, 2024 - 08:51
 10
विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस की 8 सदस्य कमेटी करेगी मंथन, सैलजा गुट को कमेटी में नहीं मिली जगह
Advertisement
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस हार का कारण तलाश रही है, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी उसे कारण नहीं मिल पाए हैं। हाईकमान के बाद अब प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान भी कारण जानने में जुट गए हैं इसके लिए उन्होंने 8 सदस्यों की कमेटी बनाई है, यह कमेटी हार के कारणों की रिपोर्ट एक सप्ताह में बनाएगी। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समधी करण सिंह दलाल को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष केसी भाटिया, आफताब अहमद, वीरेंद्र राठौड़, विजय प्रताप सिंह, वीरेंद्र बुल्ले शाह, मनीषा सांगवान और जयवीर वाल्मीकि को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है। 

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से बनाई गई कमेटी में ये नेता शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस देर से ही सही लेकिन अब आखिर जागती हुई नजर आ रही है जिसको लेकर कांग्रेस ने 8 सीनियर नेताओं की एक कमेटी बनाई है, जो हार के कारणों की समीक्षा समेत कई मुद्दों पर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेगी। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, हार  के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करें

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा बनाई गई इस कमेटी में सांसद कुमारी सैलजा के गुट को जगह नहीं मिली है। कांग्रेस ने इस कमेटी में करनाल के घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रहे वीरेंद्र राठौड़ को भी कमेटी में शामिल किया है जिसके बाद वीरेंद्र राठौर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद एक डिटेल रिपोर्ट तैयार कर अगली रूपरेखा तैयार की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।