जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही, चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर
जम्मू-कश्मीर के डोडा में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आई फ्लैश फ्लड ने भारी तबाही मचाई है, बीते तीन दिनों से क्षेत्र में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, डोडा के भद्रवाह क्षेत्र में स्थित प्राचीन गुप्त गंगा मंदिर को भी बारिश और नदी के उफान से गंभीर नुकसान हुआ है।
मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है, इसके अलावा डोडा में बादल फटने की घटनाओं के चलते 15 घर क्षतिग्रस्त और तीन फुटब्रिज भी बह गए हैं, भद्रवाह का नीरू नाला भी उफान पर है, जिससे लोगों में दहशत है।
इधर मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं, इसके अलावा प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने और लोगों से अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है।
What's Your Reaction?