ईरान से भारतीय छात्रों को लेकर चार्टर्ड विमान दिल्ली पहुंचा, सुबह 10 बजे आएगी एक और फ्लाइट
ईरान और इजरायल में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत करते हुए अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने का काम शुरू कर दिया है.

ईरान और इजरायल में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत करते हुए अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने का काम शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत शुक्रवार रात लगभग 11:40 बजे ईरान के माशहद से पहला चार्टर्ड विमान ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड किया. इस फ्लाइट में भारतीय छात्र और नागरिक सवार थे जो ईरान में फंसे हुए थे. भारत सरकार माशहद से कुल लगभग 1,000 भारतीयों को चरणबद्ध तरीके से वतन वापस ला रही है. इस बचाव अभियान के लिए ईरान की महन एयर की चार्टर्ड फ्लाइट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ईरान में भारतीय दूतावास के उप प्रमुख मोहम्मद जवाद हुसैनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "हम भारतीयों को अपने ही लोगों की तरह मानते हैं. ईरान का एयरस्पेस बंद है लेकिन भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए हम इसे अस्थायी रूप से खोलने का प्रबंध कर रहे हैं." ईरानी अधिकारी ने कहा, "पहली फ्लाइट शुक्रवार रात दिल्ली पहुंचेगी और शनिवार को दो और फ्लाइट्स भारत रवाना होंगी." दूसरी फ्लाइट शनिवार सुबह अशगाबात से रवाना होकर करीब 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी, जबकि तीसरी फ्लाइट शनिवार शाम को भारत पहुंचेगी.
What's Your Reaction?






