चंदन मिश्रा हत्याकांड: 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बिहार पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अलीपुर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) कोर्ट में पेशी कराने के बाद पटना लाया जा रहा है. इन आरोपियों में शूटर तौसीफ खान भी शामिल है.

पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बिहार पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अलीपुर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) कोर्ट में पेशी कराने के बाद पटना लाया जा रहा है. इन आरोपियों में शूटर तौसीफ खान भी शामिल है. कोर्ट से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद बिहार एसटीएफ पटना के लिए रवाना हो चुकी है. इससे पहले गिरफ्तारी के मामले में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के जानकारी दी थी. एसएसपी शर्मा ने बताया है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ खान उर्फ तौसीफ बादशाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए है. साथ ही कुछ और लोगों को भी पकड़ा गया है. कोलकाता STF और पटना पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में ये कामयाबी मिली है.
What's Your Reaction?






