Chandan Mishra Murder: तौसीफ बादशाह का दावा, पांचों शूटर ने चंदन मिश्रा को मारी थीं 28 गोलियां
बिहार के पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का मामला चर्चा में बना हुआ है. इस हत्याकांड में पुलिस रिमांड पर लिए गए शूटर तौसीफ बादशाह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
बिहार के पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का मामला चर्चा में बना हुआ है. इस हत्याकांड में पुलिस रिमांड पर लिए गए शूटर तौसीफ बादशाह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सूत्रों के मतुाबिक, शूटर्स ने अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा को 28 गोलियां मारी थीं. पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी दी थी. इस मामले में निशु खान ने शेरू सिंह से डील की थी. हत्या के बाद हर शूटर को पांच-पांच लाख रुपये मिलने थे. यह भी पता चला है कि तौसीफ जुंए में 20 लाख की रकम हार गया था, जिसके बाद से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. निशु खान की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी. दोनों ने पैसों के लिए चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी ली
What's Your Reaction?