चैतन्यनंद की आपत्तिजनक चैट से हुए कई खुलासे, झूठे वादे करके छात्राओं का किया था शोषण
चैतन्यनंद की दो महिला सहयोगी पीड़ितों को डरा-धमका कर उनके फोन से अश्लील मैसेज डिलीज करने के लिए मजबूर करती थी।
राजधानी दिल्ली में छात्राओं का शोषण और यौन उत्पीड़न का आरोपी चैतन्यानंद को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं, जांच के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल फोन से कई लड़कियों के चैट्स, एयरहोस्टेस के फोटो सहित कई आपत्तिजनक चीजें मिली।
चैतन्यानंद के फोन से जो चैट्स मिलें है उससे यह साफ है कि वह भोली-भाली लड़कियों को लालच देकर फंसाता था और उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाता था। इसके अलावा उसके फोन में एयरहोस्टेस के साथ फोटो, कई लड़कियों की प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट्स और भद्दे मैसेज वाले चैट भी मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी चैतन्यानंद पुलिस को पूछताछ में किसी भी रह की मदद नहीं कर रहा है और वो गोल-मोल जवाब दे रहा है, लेकिन पुलिस की सख्ती दिखाने पर अब तक उसने जो खुलासे किए हैं वो हैरन कर देने वाले हैं।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान चैतन्यानंद की दो महिला सहयोगियों से उसका आमना-सामना कराया गया, ये दोनों महिला सहयोगी पीड़ितों को डरा-धमका कर उनके फोन से अश्लील मैसेज डिलीज करने के लिए मजबूर करती थी। बता दें कि आरोपी चैतन्यानंद कई दिनों तक फरार रहने के बाद रविवार को आगरा के होटल से गिरफ्तार किया गया था।
What's Your Reaction?