केंद्र सरकार ने की 24 संसदीय समितियों का गठन, विपक्षी नेताओं को भी मिली जगह 

तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के खाते में भी 2 -2 समितियों की अध्यक्षता गई है, जबकि जेडीयू और सपा के खाते में एक-एक समिति की अध्यक्षता दी गई है। 

Sep 27, 2024 - 07:44
 22
केंद्र सरकार ने की 24 संसदीय समितियों का गठन, विपक्षी नेताओं को भी मिली जगह 
Advertisement
Advertisement

केंद्र सरकार ने मंत्रालयों से जुड़ी संसद की 24 स्थाई समितियों का गठन किया है, इन समितियों में भारतीय जनता पार्टी से लेकर विपक्ष तक के नेताओं को जगह मिली है। अनुराग ठाकुर को कोयला और खनन मंत्रालय जबकि निशिकांत दुबे को महत्वपूर्ण संचार और आईटी मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। 

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया है, इस समिति के अध्यक्ष बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह होंगे जबकि कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह को शिक्षा मंत्रालय और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कृषि मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। 

वहीं गृह मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल जबकि कानून और कार्मिक मंत्रालय से जुड़ी समिति का अध्यक्ष बृजलाल को बनाया गया है बता दें कि इन समितियों में टीएमसी और डीएमके के नेताओं को भी शामिल किया गया है। तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के खाते में भी 2 -2 समितियों की अध्यक्षता गई है, जबकि जेडीयू और सपा के खाते में एक-एक समिति की अध्यक्षता दी गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow