भीड़ की चपेट में अटक गई सांसें…बाहुबली की हीरोइन की मुश्किल से बची जान, वायरल हुआ वीडियो
निधि अग्रवाल हैदराबाद में अपने गाने के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं, तभी उन्हें एक बड़ी भीड़ ने घेर लिया। निधि बाल-बाल बचीं।
साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बुधवार को हैदराबाद में अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने के लॉन्च इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। लेकिन यह इवेंट उनके लिए एक डरावना अनुभव बन गया। कार्यक्रम के दौरान अचानक उमड़ी भारी भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया, जिससे हालात बेकाबू हो गए। भीड़ के बीच फंसकर निधि को काफी मशक्कत के बाद अपनी कार तक पहुंचना पड़ा।
वायरल वीडियो में दिखी परेशानी
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही निधि इवेंट वाली जगह से बाहर निकलने की कोशिश करती हैं, लोग उन्हें चारों ओर से घेर लेते हैं। सुरक्षा व्यवस्था कमजोर पड़ती दिखी और अभिनेत्री को भीड़ के बीच असहज और घबराया हुआ देखा जा सकता है। हालात ऐसे बन गए कि उनके लिए एक कदम आगे बढ़ना भी मुश्किल हो गया।
गाने के लॉन्च के लिए पहुंची थीं निधि
निधि अग्रवाल फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने ‘सहना सहना’ के लॉन्च इवेंट में शामिल होने आई थीं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। प्लेटफॉर्म X पर कई लोगों ने भीड़ के व्यवहार की कड़ी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “TheRajaSaab के गाने के लॉन्च पर Nidhhi Agerwal को इस तरह भीड़ में फंसा देखना बेहद डरावना है।
यह फैनडम नहीं, बल्कि अराजकता है। निजी सुरक्षा की पूरी तरह अनदेखी की गई। सेलिब्रिटी सार्वजनिक संपत्ति नहीं होते, बुनियादी शिष्टाचार सबसे पहले आना चाहिए।” वहीं एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “इसी तरह की घटनाओं की वजह से लोग भीड़ से नफरत करने लगते हैं।”
बॉलीवुड से शुरू हुआ करियर का सफर
निधि अग्रवाल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2017 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘सव्यासाची’, ‘मिस्टर मजनू’, ‘हरि हरा वीरा मल्लु’ सहित कई फिल्मों में काम किया। आने वाले समय में वह प्रभास के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ में नजर आएंगी।
यह तेलुगु फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का लेखन और निर्देशन मारुति दासारी ने किया है। संगीत एस. थमन का है, सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने संभाली है और इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले कृति प्रसाद और टी. जी. विश्व प्रसाद ने किया है।
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में किराए के विवाद में महिला की हत्या...
What's Your Reaction?