कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का मामला : कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जांच के सख्त आदेश दिए थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के गंभीर मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉक्टर प्रवीण सोनी ने संदिग्ध कोल्ड्रिफ कफ सिरप कई बच्चों को लिखा था, जिससे मध्यप्रदेश और राजस्थान में कम से कम 10 से 11 बच्चों की मौत हो गई।
इस मामले में सरेसन फार्मासूटिकल्स कंपनी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है, क्योंकि इस सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल नामक जहरीला तत्व पाया गया है। प्रशासन ने इस सिरप पर बैन लगा दिया है और मामले में ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जांच के सख्त आदेश दिए थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?