पंचकूला: प्राचीन श्री चंडी माता मंदिर में भंडारा हॉल का आज कैबिनेट मिनिस्टर विपुल गोयल करेंगे लोकार्पण
ट्रस्ट के चेयरमैन अमित जिंदल के अनुसार आज वीरवार को इस भंडारा हॉल का लोकार्पण हरियाणा सरकार के शहरी, स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल अपने कर कमलों से करेंगे।
पंचकूला: करीब 5 हजार वर्ष पुराने चंडी माता मंदिर में भंडारा आरंभ होगा। जिसका संचालन मां अन्नपूर्णा चेरिटेबल ट्रस्ट करेगा। ट्रस्ट के चेयरमैन अमित जिंदल ने बताया कि यह मंदिर 5 हजार साल से प्राचीन मंदिर है। यहां पांडवों ने माता का मंदिर बना कर कड़ी पूजा अर्चना की और माता से असीम शक्तियां प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि पंचकूला एक धर्मनगरी के रूप में जाना जाता है। यहां अनेकों धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं सनातन का प्रचार और प्रसार करने में लगी हुई है लेकिन श्री चंडी माता के इस मंदिर में लोगों का आना जाना कम रहता है।
अमित जिंदल ने बताया कि मंदिर प्रांगण में अब एक भंडारा हॉल का निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया गया है। जहां प्रत्येक दिन हजारों भक्तजन, श्रद्धालु और जरूरतमंद भंडारा प्रशाद ग्रहण कर सकेंगे।
ट्रस्ट के चेयरमैन अमित जिंदल के अनुसार आज वीरवार को इस भंडारा हॉल का लोकार्पण हरियाणा सरकार के शहरी, स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल अपने कर कमलों से करेंगे। इस अवसर पर आर एस एस के वरिष्ट प्रचारक प्रेम गोयल का विशेष सान्निध्य प्राप्त रहेगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल और समाजसेवी राजन गर्ग की विशेष उपस्थिति रहेगी।
बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने हेतु एक बैठक मंदिर प्रांगण में हुई। जिसमें जय मां अन्नपूर्णा ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक बृजलाल गर्ग, चेयरमैन अमित जिंदल समेत कुसुम गुप्ता, संजय सिंगला, दिनेश जिंदल, दिनेश बंसल, सुमित सिंगल, दिनेश गुप्ता, सतीश मंगला, सुरेंद्र गोयल, श्याम लाल मित्तल, विजय गर्ग आदि सदस्यगण मौजूद रहे।
ट्रस्ट के चेयरमैन अमित जिंदल ने अपनी टीम के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि लगभग सभी तैयारियां पूरी चुकी हैं। सभी सदस्यगण और पूरी टीम समर्पण भाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि वीरवार को सुबह 9 बजे मंदिर प्रांगण में हवन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सुबह 10 बजे मुख्यातिथि के कर कमलों से भंडारा हॉल का लोकार्पण होगा। उसके बाद भंडारा की विशेष व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने सभी माता के भक्तों, सनातनियों और धर्मप्रेमियों का आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।
What's Your Reaction?