CM योगी का निर्देश, गर्मी की छुट्टियों में भी खुलेंगे स्कूल

CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

Mar 27, 2025 - 12:22
Mar 27, 2025 - 12:23
 128
CM योगी का निर्देश, गर्मी की छुट्टियों में भी खुलेंगे स्कूल
Advertisement
Advertisement

गर्मी की छुट्टियों में परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए अब समर कैंप लगाए जाएंगे। इनमें बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के साथ अतिरिक्त गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

20 मई से 15 जून के बीच चयनित स्कूलों में समर कैंप लगाए जाएंगे। समर कैंप का मकसद बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है। इस पर विभाग करीब 200 करोड़ रुपये खर्च करेगा। यह पहल न सिर्फ बच्चों के शैक्षिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि उनकी छिपी प्रतिभा को निखारने में भी मददगार साबित होगी। अभी तक इस तरह के अभ्यास सिर्फ निजी स्कूलों में ही होते हैं।

विभाग के मुताबिक कैंप में फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (FLN) पर आधारित गतिविधियां होंगी। उन्हें जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, योग, खेल, विज्ञान-तकनीक आधारित प्रयोग, कला-सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा। कैंप सुबह डेढ़ घंटे के लिए आयोजित किए जाएंगे। कैंप का संचालन शिक्षा मित्र, अनुदेशक और शिक्षकों की देखरेख में होगा। शिविर में बच्चों को पूरक पोषण आहार के तहत गुड़ की चिक्की, बाजरे के लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़-चना और लइया पट्टी जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे।

शिक्षकों-कर्मचारियों का ईद से पहले करें वेतन का भुगतान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ईद से पहले शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाए। साथ ही 31 मार्च को ईद के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य रोक दिया जाए। संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने CM योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि 31 मार्च को ईद है। शासन के वित्तीय नियमों के अनुसार माह की अंतिम तारीख को पड़ने वाले अवकाश व त्योहार को देखते हुए अग्रिम वेतन का भुगतान किया जा सकता है।
पूर्व में भी ऐसा किया गया है। ऐसे में ईद को ध्यान में रखते हुए सरकार को कर्मचारियों को अग्रिम भुगतान कर देना चाहिए। द्विवेदी ने कहा कि यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू हो चुका है, जो दो अप्रैल तक चलेगा। ईद के मद्देनजर 31 मार्च को प्रदेश के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य स्थगित रखने के निर्देश जारी किए जाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow