CM योगी आज महराजगंज को देंगे 940 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात, बिजली विभाग को भी दिया कड़ा निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को लेकर बिजली विभाग को सख्त निर्देश देते हुए प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का भी आदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महराजगंज के दौरे पर रहेंगे इस दौरान यहां मुख्यमंत्री योगी जनपदवासियों को करीब 940 करोड़ की 503 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले नगर पंचायत चौक स्थित दिग्विजय नाथ कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर पहुंचेंगे इसके बाद सीएम नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम चौक बाजार का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी कांध पहुंचकर पीपीपी मोड पर 200 करोड़ रुपये की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे सीएम के इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को लेकर बिजली विभाग को सख्त निर्देश देते हुए प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का भी आदेश दिया है।
What's Your Reaction?