खेल महोत्सव में बोले CM योगी, कहा- खेलों से आत्मनिर्भर और सशक्त होगा नया उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले 3 सालों में पदक प्राप्त करने वाले 500 खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार ने सीधे सरकारी नौकरी दी है
झांसी में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से 36वें क्षेत्रीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
क्षेत्रीय खेल महोत्सव में काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया, इस खेल महोत्सव में काफी सारे खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और पराक्रम की धरती पर विद्या भारती के 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में पदक प्राप्त करने वाले 500 खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार ने सीधे सरकारी नौकरी दी है और बहुत जल्द नए पद भी आने जा रहे हैं जिनमें भर्ती होने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों से आत्मनिर्भर और सशक्त होगा नया उत्तर प्रदेश।
What's Your Reaction?