कुंदरकी में CM योगी बोले- सपा के गुंडे माफिया को बातों से नहीं लातों से ही आती है समझ

कुंदरकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ताली दो हाथ से बजती है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और बार-बार सपा पर निशाना साधा। सीएम योगी ने जमीन हड़पने के आरोपों से लेकर मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र कर सपा पर जमकर निशाना साधा।

Nov 8, 2024 - 18:39
 19
कुंदरकी में CM योगी बोले- सपा के गुंडे माफिया को बातों से नहीं लातों से ही आती है समझ
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर ठाकुर रामवीर सिंह के पक्ष में प्रचार किया। यहां एक जनसभा में सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

कुंदरकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ताली दो हाथ से बजती है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और बार-बार सपा पर निशाना साधा। सीएम योगी ने जमीन हड़पने के आरोपों से लेकर मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र कर सपा पर जमकर निशाना साधा।

सीएम ने समाज में विभाजन के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया। सीएम ने कहा कि आज योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं, पुलिस भर्ती में 20 फीसदी बेटियों को अवसर दिया जा रहा है, ये बेटियां सपा के गुंडों और माफियाओं का लात-घूंसों से इलाज करेंगी।

'किसानों को धोखा देते हैं, गरीबों को धोखा देते हैं'

सीएम ने कहा कि हर जाति और समुदाय को अपने त्यौहारों को खुशी से मनाने का पूरा अधिकार होना चाहिए, हम इसके पक्षधर हैं। सपा में धोखा देने की प्रवृत्ति है। वे जनता को धोखा देते हैं, युवाओं को धोखा देते हैं, किसानों को धोखा देते हैं, गरीबों को धोखा देते हैं। 

सीएम ने कहा कि पहले जब भर्ती होती थी तो उस भर्ती में सैफई की लिस्ट होती थी। अब उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ आबादी का कोई भी युवा बिना किसी भेदभाव के मेरिट के आधार पर नौकरी पाता है। हर गुंडा, दंगाई, पेशेवर अपराधी और माफिया आज समाजवादी पार्टी का चेला बन गया है।

सीएम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से उपचुनाव में यहां विकास और सुशासन का कमल खिलना तय है। डबल इंजन की सरकार हर बेटी-बहन के सम्मान की रक्षा करने, हर गांव, गली और मोहल्ले में विकास पहुंचाने और हर गरीब के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow