महाकुंभ पर बोले CM योगी- 'दुनिया के किसी आयोजन में इतनी आबादी...'
दुनिया में किसी भी आयोजन में इतने लोग नहीं होते, CM योगी ने बायो प्लास्टिक प्लांट का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह पहली ऐसी यूनिट है जिसमें डिस्पोजेबल बोतल, कैरी बैग आदि बनेंगे और ये सब तीन महीने में मिट्टी में घुल भी जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ यूपी के बलरामपुर पहुंचे जहां उन्होंने शुगर मिल कुंभी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बायोपॉलिमर प्लांट का शिलान्यास किया, इस दौरान CM योगी ने महाकुंभ को लेकर कहा कि आज इसमें दुनिया की भागीदारी दिख रही है, देश की आधी आबादी ने आज महाकुंभ में डुबकी लगाई है। दुनिया में किसी भी आयोजन में इतने लोग नहीं होते, CM योगी ने बायो प्लास्टिक प्लांट का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह पहली ऐसी यूनिट है जिसमें डिस्पोजेबल बोतल, कैरी बैग आदि बनेंगे और ये सब तीन महीने में मिट्टी में घुल भी जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह PM मोदी के सपने को साकार करने का अभियान है, CM ने इसे बड़ी पहल बताया और कहा कि इसके जरिए सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा, आज पूरी दुनिया पर्यावरण को लेकर चिंतित है। ग्लोबल वार्मिंग एक चेतावनी है, हमें पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा, यह मनुष्य की जिम्मेदारी है, नदी-नालों को कोई खतरा न हो इसके लिए यह प्लांट लगाया जा रहा है।
महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम ने कहा कि यह बड़ी चुनौती है कि गाय-भैंस प्लास्टिक खा लेती हैं और इसकी वजह से बीमार पड़ जाती हैं। यह प्लास्टिक सड़क किनारे पड़ा रहता है। यह नष्ट नहीं होता और परेशानी पैदा करता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की सफलता का भी जिक्र किया और कहा कि वह यहां से प्रयागराज जाएंगे और महाकुंभ की व्यवस्थाएं देखेंगे।
CM ने कहा कि ये संजोग है प्रयागराज में एक और पूरी दुनिया महाकुंभ में भागीदार बनने के लिए उतावली दिखाई दे रही है। कुंभ में ही आपने अपने आप महाकुंभ रचा दिया, ये दृश्य अपने आप में अद्भुत है, कि महाकुंभ का जो आनंद वहां दिख रहा है वहीं आनंद आज हमें यहां नजर आ रहा है। अब तक 60 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं, दुनिया के किसी आयोजन में इतनी आबादी नही होती है।
What's Your Reaction?






