CM योगी आदित्यनाथ का लखनऊ में कार्यक्रम, 5 लाख OBC छात्रों को CM योगी बांटेंगे छात्रवृत्ति
CM योगी दिवाली से पहले लगभग 5 लाख छात्रों को 126.68 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी करेंगे, जिससे उन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद मिलेगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोक भवन के ऑडिटोरियम में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में शामिल होंगे, इस दौरान वे डीबीटी के जरिए प्रदेश के 5 लाख युवाओं के खाते में सीधे छात्रवृत्ति ट्रांसफर करेंगे।
CM योगी दिवाली से पहले लगभग 5 लाख छात्रों को 126.68 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी करेंगे, जिससे उन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद मिलेगी वहीं, प्रदेश सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति वितरण के पहले चरण में लगभग ढाई लाख से ज्यादा ओबीसी छात्रों के लिए 62.13 करोड़ की छात्रवृत्ति जारी की जा चुकी है।
What's Your Reaction?