CM योगी आदित्यनाथ ने की नगर विकास विभाग के साथ की समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शहरी विकास विभाग की प्रस्तुति बैठक में हिस्सा लिया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शहरी विकास विभाग की प्रस्तुति बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में CM योगी ने नगर विकास विभाग में संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की और उन्होंने भावी कार्य योजनाओं पर भी विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में CM योगी ने सिटी बस सेवा में निजी ई-बस संचालकों को भी मौका देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने मथुरा-वृंदावन में भव्य 'कृष्ण लोक' पार्क और अयोध्या में लवकुश पार्क बनाने के आदेश दिए. यहां भगवान राम, भगवान कृष्ण और लवकुश के जीवन चरित्र से जुड़ी कथाओं को दर्शाया जाएगा.
What's Your Reaction?






