शिमला में सम्मान समारोह का आयोजन, CM सुक्खू ने खिलाड़ियों को नकद राशि देकर किया सम्मानित
पैरा ओलंपिक में पदक लाने वाले निषाद कुमार को 7 करोड़ 80 लाख देकर सरकार ने सम्मानित किया इसी तरह अन्य खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया है
शिमला के पीटरहॉफ में युवा सेवाएं और खेल विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय पदक खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिस्सा लिया। इस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों, पैरा ओलंपिक और राष्ट्रीय स्तर के 21 खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। बता दें कि पैरा ओलंपिक में पदक लाने वाले निषाद कुमार को 7 करोड़ 80 लाख देकर सरकार ने सम्मानित किया इसी तरह अन्य खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया है ताकि खिलाड़ी आगे बढ़े और देश के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करें।
What's Your Reaction?