CM सैनी ने टेलीविजन-फिल्म निर्माता 'पद्मश्री' एकता कपूर से की मुलाकात, बोले- अब फिल्म इंडस्ट्री में भी हरियाणा दौड़ेगा नॉन स्टॉप

बता दें कि इन दिनों प्रोड्यूसर एकता कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रमोशन कर रही हैं जो कि साल 2002 गोधरा कांड पर बेस्ड है जिसको लेकर कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले यह फिल्म इसलिए रिलीज की गई है ताकि बीजेपी को लाभ पहुंच सके

Nov 9, 2024 - 13:49
 20
CM सैनी ने टेलीविजन-फिल्म निर्माता 'पद्मश्री' एकता कपूर से की मुलाकात, बोले- अब फिल्म इंडस्ट्री में भी हरियाणा दौड़ेगा नॉन स्टॉप
Advertisement
Advertisement

हरियाणा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित टेलीविजन-फिल्म निर्माता एकता कपूर से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री राशि खन्ना, और अभिनेत्री रिद्धि डोगरा भी मौजूद रहीं। इस मौके पर, मुख्यमंत्री ने इन कलाकारों की कला, योगदान और मनोरंजन इंडस्ट्री में उनकी भूमिका की सराहना की।

यह मुलाकात राज्य में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की ओर से इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की बात की। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि अब फिल्म इंडस्ट्री में भी हरियाणा नॉन स्टॉप दौड़ेगा जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सीएम के इस बयान से हरियाणा में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भी तेजी से आगे बढ़ेगा। दरअसल, हरियाणा के पिंजौर में फिल्म सिटी बनाने की योजना है। 

Image

'द साबरमती रिपोर्ट फिल्म' में 12वीं फेल स्टार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म साल 2002 गोधरा कांड पर बेस्ड है। कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले यह फिल्म इसलिए रिलीज की गई है ताकि बीजेपी को लाभ पहुंच सके। हालांकि एकता कपूर ने स्पष्ट कर दिया है कि इस फिल्म का बीजेपी से किसी तरह का लेना देना नहीं है।

बता दें कि इन दिनों प्रोड्यूसर एकता कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रमोशन कर रही हैं जो कि साल 2002 गोधरा कांड पर बेस्ड है जिसको लेकर कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले यह फिल्म इसलिए रिलीज की गई है ताकि बीजेपी को लाभ पहुंच सके लेकिन एकता कपूर ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस फिल्म से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow