दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन, CM रेखा गुप्ता पेश करेंगी अपना पहला बजट
गौरतलब हो कि दिल्ली में भाजपा सरकार 27 साल बाद बजट पेश करने जा रही है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली की भाजपा सरकार विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेंगी। इसमें यमुना नदी की सफाई, बुनियादी ढांचा विकास और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने जैसे चुनावी वादों को पूरा करने की घोषणा की जा सकती है।
बजट में सभी का ध्यान महिला समृद्धि योजना पर भी होगा, हालांकि योजना को मंजूरी पहले से ही मिल चुकी है लेकिन अब बजट सत्र के दौरान इसकी घोषणा होनी बाकी है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाला 2025-26 का बजट 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है। गौरतलब हो कि दिल्ली में भाजपा सरकार 27 साल बाद बजट पेश करने जा रही है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 28 मार्च तक चलेगा। इस बार का बजट विकसित दिल्ली की थीम पर होगा।
What's Your Reaction?






