श्री दरबार साहिब पहुंचे CM मान, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बता दें कि श्री दरबार साहिब को ईमेल के जरिए आठ बार से ज्यादा बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है जिसकी जांच अभी जारी है

अमृतसर : श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों के बीच आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान श्री दरबार साहिब पहुंचे जहां उन्होंने माथा टेका। इस दौरान उन्होंने श्री दरबार साहिब में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री मान से मुलाकात की और लगातार श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों को लेकर चिंता व्यक्त की।
बता दें कि श्री दरबार साहिब को ईमेल के जरिए आठ बार से ज्यादा बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है जिसकी जांच अभी जारी है, हालांकि इस मामले में बीते कुछ दिन पहले ही अमृतसर पुलिस ने हरियाणा से एक इंजीनियर को गिरफ्तार भी किया था और मुख्य आरोपी की तालाश अभी भी जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित बार बार आईपी एड्रेस बदल रहे हैं।
What's Your Reaction?






