स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर CM मान का बड़ा एलान, 10 लाख रूपये की बीमा स्कीम की कल से होगी शुरुआत
उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक में 100 फीसदी दवाइयां फ्री मिल रही है, इन क्लीनिक में अब तक एक करोड़ अस्सी लाख लोग अपना इलाज करवा चुके है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई बड़े एलान किए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन साल में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रदेश में 881 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं और आने वाले दिनों में और भी खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी आम आदमी क्लीनिक में 100 फीसदी दवाइयां फ्री मिल रही है, इन क्लीनिक में अब तक एक करोड़ अस्सी लाख लोग अपना इलाज करवा चुके है।
मुख्यमंत्री मान ने 10 लाख रुपए के कवर बीमा को लेकर भी बड़ा एलान किया है, उन्होंने बताया कि प्रदेश में ये स्कीम कल से लागू हो जाएगी।
What's Your Reaction?