CM मान ने पटियाला में फहराया तिरंगा, बोले- बंटवारे में पंजाब को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 'देश की आजादी के लिए पंजाबियों ने सबसे ज्यादा कुर्बानियां दी हैं
पूरा देश आज 76वें गणतंत्र दिवस के रंग में डूबा हुआ है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में समारोह किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर पटियाला स्थित पोलो ग्राउंड में तिरंगा फहराया इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ में मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री मान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री मान ने संबोधन की शुरुआत गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए की। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 'देश की आजादी के लिए पंजाबियों ने सबसे ज्यादा कुर्बानियां दी हैं, आजादी के बाद जब देश का बंटवारा हुआ तब भी पंजाब को ही सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।
पंजाब में रोजगार पर बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि 'हमारी सरकार बिना किसी सिफारिश और घूस के अब तक 50 हजार से ज्यादा नौकरियां दे चुकी है।
What's Your Reaction?