CM भजनलाल शर्मा ने ली उच्च स्तरीय बैठक, जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने जयपुर शहर की वर्तमान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर सहित प्रमुख शहरों की यातायात व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने जयपुर शहर की वर्तमान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यातायात संचालन की भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए गृह एवं परिवहन विभाग, JDA, नगरीय विकास एवं आवासन तथा स्वायत्त शासन विभाग सामूहिक जिम्मेदारी के साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने पुलिस एवं यातायात अधिकारियों को आमजन को जागरूक कर यातायात जागरूकता को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए।
बस स्टैंडों से JCTCL की बसें शुरू की जाएं - मुख्यमंत्री
बैठक में मुख्यमंत्री ने जयपुर शहर में वाहनों के सुचारू संचालन एवं यातायात जाम से राहत के लिए व्यापारियों एवं आमजन से सुझाव लेकर व्यस्ततम मार्गों पर वन-वे यातायात संचालन की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के चिन्हित ऑटो एवं बस स्टैंडों के हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र क्रियान्वित की जाए। इसी क्रम में मानसून के बाद हीरापुरा बस टर्मिनल से बसों का संचालन तत्काल किया जाए।
What's Your Reaction?