CM भगवंत सिंह मान ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र ,अलग-अलग सरकारी विभागों में युवाओं को मिली नौकरी
पंजाब सरकार का “मिशन रोजगार” लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 858 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे
पंजाब सरकार का “मिशन रोजगार” लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 858 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री मान ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार युवाओं को बिना किसी सिफारिश या दबाव के रोजगार दे रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 56 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।
सीएम मान ने कहा कि पंजाब में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लागू की गई है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को उनके मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि यह पहल युवाओं में सरकारी तंत्र के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को मजबूत कर रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब पंजाब के युवाओं को रोजगार के लिए राज्य छोड़ने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि सरकार राज्य के भीतर ही नए रोजगार अवसर तैयार कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान सीएम मान ने यह भी दोहराया कि उनकी सरकार का लक्ष्य राज्य के हर पात्र युवक और युवती को योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना है।
What's Your Reaction?