CBI ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर की चार्जशीट, दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला 

CBI ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।बता दें कि 26 जून को सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।

Jul 29, 2024 - 12:20
 33
CBI ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर की चार्जशीट, दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला 
CBI ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर की चार्जशीट, दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला 

CBI ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।बता दें कि 26 जून को सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने पिछली सुनवाई में कोर्ट में बताया था कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की आबकारी नीति के जरिए फायदा उठाने के लिए मन-मुताबिक बदलाव किया गया था।  

ईडी मामले में मिल चुकी है जमानत 

इससे पहले 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को ईडी मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। हालांकि, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह जेल से बाहर नहीं आ पाए। हाल ही में, दिल्ली की एक अदालत ने कथित शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी थी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow