हरियाणा के सभी जिलों से प्रयागराज महाकुंभ के लिए बस सेवा शुरू
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए जनता को हो रही दिक्कत को दूर करते हुए हरियाणा सरकार ने अब हर जिले से रोजाना एक बस को महाकुंभ में भेजने की शुरूआत की है।

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए जनता को हो रही दिक्कत को दूर करते हुए हरियाणा सरकार ने अब हर जिले से रोजाना एक बस को महाकुंभ में भेजने की शुरूआत की है। परिवहन मंत्री अनिल विज के निर्देश पर आज से इस सेवा की शुरूआत की जा चुकी है।
हर जिले में वहां के रोडवेज महाप्रबंधक की ओर से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। सरकार के आदेश के बाद रोडवेज ने प्रत्येक जिले से प्रयागराज जाने वाली बसों का किराया और समय दोनों ही तय कर दिए हैं। किराया दूरी के हिसाब से तय किया गया है, जो कि 900 रुपए से 1300 रुपए के बीच है।
25 फरवरी तक जारी रहेगी बस सेवा
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के अनुसार हर जिले से रोजाना एक बस कुंभ के लिए चला करेगी। यह सेवा 25 फरवरी तक हर रोजाना जारी रहेगी। हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल को छोड़ दें तो हर जिले से रोडवेज बसें वाया दिल्ली, पलवल के रास्ते कोसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मुरादनगर, अकबरपुर, कानपुर व खादा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।
What's Your Reaction?






