यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की भिड़ंत, 5 यात्रियों की मौत, 15 से अधिक घायल

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। 

Nov 21, 2024 - 10:37
Nov 21, 2024 - 10:41
 32
यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की भिड़ंत, 5 यात्रियों की मौत, 15 से अधिक घायल
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने वोल्वो बस को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में वोल्वो में सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए। यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार वोल्वो बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। 

पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर जानकारी देते हुए बताया कि, थाना टप्पल क्षेत्रांतर्गत गतरात्रि बस व ट्रक में एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 15 घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । 05 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया । वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई ।

वहीं इस हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow