लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में ब्लास्ट,1 की मौत, 5 घायल
पंजाब के लुधियाना स्थित वेरका मिल्क प्लांट में हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई और पाँच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को DMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। सराभा नगर थाने के प्रभारी (SHO) आदित्य शर्मा ने बताया कि बॉयलर फटने से यह विस्फोट हुआ, जिसमें छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई।
घायलों की पहचान कालूवंत सिंह, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई है। मृतक कर्मचारी की पहचान हैबोवाल निवासी 42 वर्षीय कुणाल जैन के रूप में हुई है। उनकी पत्नी भी प्लांट में काम करती थीं।
ट्रायल लेने के दौरान हुआ ब्लास्ट
कुणाल जैन के बारे में उनके दोस्त सुधीर जैन ने बताया कि उस रात वे सब एक जन्मदिन की पार्टी में थे। उन्हें मैनेजर का फ़ोन आया और उन्हें प्लांट बुलाया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें प्लांट का बॉयलर चेक करने के लिए कहा गया था। वे छुट्टी पर थे और ड्यूटी पर न होने के बावजूद उन्हें बुलाया गया था। प्लांट में 450 किलो के सिलेंडर हैं। विश्वकर्मा पूजा के बाद वाली रात उन्हें प्लांट का ट्रायल करना था। ट्रायल के दौरान ही प्लांट का हीटर फट गया।
What's Your Reaction?