बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर 2 घंटे चली बहस, 4 अगस्त को फिर होगी सुनवाई
इस मामले में अब तक पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय और ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर समेत 6 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं।
पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर मोहाली कोर्ट में सुनवाई हुई, इस मामले पर करीब ढाई घंटे तक दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें दीं, जिसके बाद कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को तय की है। इससे पहले भी पिछली सुनवाई में साढ़े चार घंटे बहस चली थी।
बिक्रम मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने 25 जून को अमृतसर से गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय से अधिक संपत्ति जुटाई है। इस मामले में अब तक पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय और ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर समेत 6 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। साथ ही पंजाब, हिमाचल, दिल्ली और यूपी में मजीठिया की संपत्तियों पर छापेमारी हो चुकी है।
What's Your Reaction?