Bihar : पारिवारिक विवादों के बीच बेटे के निमंत्रण पर दही-चूड़ा भोज पर पहुंचे पिता लालू यादव, कहा - तेजप्रताप से नाराज नहीं

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर पारंपरिक दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया।

Jan 14, 2026 - 14:28
Jan 14, 2026 - 14:29
 12
Bihar : पारिवारिक विवादों के बीच बेटे के निमंत्रण पर दही-चूड़ा भोज पर पहुंचे पिता लालू यादव, कहा - तेजप्रताप से नाराज नहीं

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर पारंपरिक दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस आयोजन में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद पहुंचे और अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को आशीर्वाद दिया।

तेजप्रताप से नाराज नहीं - लालू प्रसाद यादव

लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “मैं तेजप्रताप से नाराज नहीं हूं। वह परिवार के साथ ही रहेगा। बेटे को हमेशा आशीर्वाद रहेगा।” लालू के इस बयान ने पिता-पुत्र के बीच महीनों से चली आ रही दूरी को खत्म करने के संकेत दिए हैं।

8 महीने पहले पार्टी से निकाले गए थे तेजप्रताप यादव

गौरतलब है कि मई 2025 में तेजप्रताप यादव को एक विवादित तस्वीर वायरल होने के बाद लालू प्रसाद ने पार्टी और घर से निकाल दिया था। तेजप्रताप की कथित गर्लफ्रेंड के साथ फोटो सामने आने के बाद परिवार और RJD में मतभेद गहराए थे।

समय आने दीजिए, सब साफ हो जाएगा - तेजप्रताप यादव

तेजप्रताप यादव ने हाल ही में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में भी हिस्सा लिया था। जब उनसे NDA में शामिल होने की अटकलों पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा  कि “समय आने दीजिए, सब साफ हो जाएगा। मेरा विजय सिन्हा से व्यक्तिगत संबंध है। हमने भी भोज रखा है, उन्हें निमंत्रण दिया है।”

कौन हैं तेजप्रताप यादव ?

तेजप्रताप यादव राष्टीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यदाव के बड़े बेटे हैं। फिलहाल तेजप्रताप यादव पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं। बता दें कि मई 2025 में एक महिला संघ विवादित तस्वीर सुर्खियों में आने के बाद RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 वर्ष के लिए बाहर कर दिया था। इसके बाद तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल नाम की अपनी नई पार्टी बनाई है और जिसके वे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।