Bigg Boss OTT 3: अरमान और कृतिका के स्विमिंग पूल वाले वीडियो पर पायल मलिक ने दिया ये रिएक्शन

इस वीडियो के सामने आने के बाद अरमान ट्रोल होने लगे। लोगों को पायल के लिए बुरा लगने लगा। लोग कहने लगे कि अरमान, कृतिका का ध्यान रखते हैं और पायल को अकेला छोड़ देते हैं। आइए जानते हैं कि अब पायल ने इस वीडियो पर क्या कहा है। पायल ने टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में बताया कि अरमान ने ही उन दोनों को पूल में बुलाया था

Jul 3, 2024 - 18:14
 55
Bigg Boss OTT 3: अरमान और कृतिका के स्विमिंग पूल वाले वीडियो पर पायल मलिक ने दिया ये रिएक्शन
Advertisement
Advertisement

पायल मलिक ने ‘बिग बॉस OTT-3’ से बाहर आने के बाद अरमान मलिक और कृतिका मलिक के स्विमिंग पूल वाले वायरल वीडियो पर बात की है। दरअसल, पायल जब ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर थीं तब वो, अरमान और कृतिका साथ में पूल में स्विमिंग कर रहे थे। अरमान पहले ही पूल में जा चुके थे, वहीं कृतिका और पायल बाद में आई थीं। ऐसे में अरमान, कृतिका की पूल में उतरने में मदद कर रहे थे और उनके साथ मस्ती कर रहे थे। वहीं पायल खुद से पूल में उतर रही थीं। 

अरमान ने ही दोनों को पूल में बुलाया था- पायल

इस वीडियो के सामने आने के बाद अरमान ट्रोल होने लगे। लोगों को पायल के लिए बुरा लगने लगा। लोग कहने लगे कि अरमान, कृतिका का ध्यान रखते हैं और पायल को अकेला छोड़ देते हैं। आइए जानते हैं कि अब पायल ने इस वीडियो पर क्या कहा है। पायल ने टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में बताया कि अरमान ने ही उन दोनों को पूल में बुलाया था।

मैं अरमान जी के साथ स्कूबा डाइविंग कर चुकी हूं- पायल

पायल बोलीं, ‘मैं क्लियर कर देती हूं। कृतिका पानी से बहुत ज्यादा डरती है। मैंने अरमान जी के साथ स्कूबा डाइविंग कर रखी है तो मैं पानी से नहीं डरती हूं। वो पानी में उतरने से, पूल में जाने से बहुत डरती है। उस दिन अरमान जी का मन था कि चलो पूल में चलते हैं थोड़ी मस्ती करते हैं। पहले हम लोगों ने मना कर दिया क्योंकि हम जिम करके आए थे और नहाने जा रहे थे। हमें सबके लिए खाना भी बनाना था। उन्होंने कहा कि 5-10 मिनट के लिए चलते हैं। पूल बड़ा था और कृतिका गलत जगह से उतर रही थी इसलिए अरमान जी ने उसे पूल में उतारा और मैं सीढ़ियों से उतर रही थी।’

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow