Bigg Boss 19 : तान्या मित्तल के घर के किचन में बनी है लिफ्ट? भाई ने आकर सभी बातों की बताई असली सच्चाई...

टीवी के सबसे बड़े विवादित शो बिग बॉस 19 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले एक-एक कर उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर में पहुंच रहे हैं। ऐसे में घर के अंदर का माहौल काफी इमोशनल होने के साथ-साथ खुशी भरा भी दिखाई दे रहा है। इस वक्त घर में तान्या मित्तल के बड़े भाई अमृतेश उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं।

Nov 21, 2025 - 14:27
 60
Bigg Boss 19 : तान्या मित्तल के घर के किचन में बनी है लिफ्ट? भाई ने आकर सभी बातों की बताई असली सच्चाई...
Bigg Boss 19

टीवी के सबसे बड़े विवादित शो बिग बॉस 19 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले एक-एक कर उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर में पहुंच रहे हैं। ऐसे में घर के अंदर का माहौल काफी इमोशनल होने के साथ-साथ खुशी भरा भी दिखाई दे रहा है। इस वक्त घर में तान्या मित्तल के बड़े भाई अमृतेश उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं। इन भाई-बहनों की बात-चीत की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 

इसी बीच बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें तान्या अपने भाई अमृतेश से शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की शिकायत करती हुई नजर आ रही हैं। तान्या अपने भाई से कहती हैं कि शहबाज के साथ इस घर के सभी सदस्य उनकी अमीरी और बिजनेस वाली बातों को झूठा मानते हैं और विश्वास नहीं करते।

तान्या की शिकायत पर भाई ने क्या कहा ?

शहबाज आ रहा होता है तो तान्या अपने भाई से कहती हैं कि हमारी सोलर और जनरेटर की फैक्ट्री है, उसे सब झूठ लगता है। उसको इसके बारे में बतानाइसके जवाब में उनके भाई कहते हैं, यार तान्या किसको प्रूफ करने में लगी हो, नौ लोग और जनता में बहुत अंतर होता है। एक आदमी को नहीं प्रूफ करेंगे तो क्या हो जाएगा।

जब शहबाज वहां पहुंचते हैं तो तान्या उन्हें अपने भाई के पास ले जाती हैं तो तान्या के भाई शाहबाज से कहते हैं, ‘आप हमारे यहां आमंत्रित हैं, मैं आपका टिकट करवाऊंगा। आप आना हमारी हवेली परइसके बाद तान्या अपने भाई से पूछती हैं कि हमारी जनरेटर और सोलर वाली फैक्ट्री सच में हैं ना ?

लिफ्ट को लेकर प्रणित ने तान्या के भाई से की बात           

जब प्रणीत तान्या के भाई से घर के किचन में लिफ्ट को लेकर सवाल करते हैं तो वो इस बात पर हामी भरते हैं। आपको बता दें कि तान्या ने बताया था कि उनके घर के किचन में लिफ्ट है, इस बात को सुनकर हर कोई हैरान हो गया था। तान्या के भाई ने कहा, हमारी फैमिली और घर में कई लोग हैं, जिन्हें ज़रूरत है। ये सब बहुत नॉर्मल है क्योंकि 3-4 फ्लोर बनाएंगे तो लिफ्ट की ज़रूरत होती है। सभी ने लगाई है। 

हमारे सभी रिश्तेदारों के घर पर है। इस पर अचानक तान्या बोल पड़ती हैं कि मैंने जब कहा था तो सबने मुझे रोस्ट किया था। तब प्रणीत इस पर कहते हैं कि अरे सभी के यहां नहीं होती है, इस बात को सुनकर हम सब शॉक्ड हो गए थे। इस बात को खत्म करते हुए तान्या के भाई ने कहा,हमने घर में कई साल पहले ही लगा ली थी, कोई बड़ी बात नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow