Delhi-NCR में लोगों को मिली बड़ी राहत, GRAP-4 की पाबंदियों को हटाने का लिया फैसला
Delhi-NCR की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया है।
Delhi-NCR की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया है। मंगलवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 378 दर्ज किया गया, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने यह फैसला लिया है।
GRAP-1, 2 और 3 की पाबंदियां रहेंगी लागू
CAQM द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि GRAP-4 को फिलहाल वापस लिया गया है, लेकिन पहले, दूसरे और तीसरे चरण के तहत लागू सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे। आयोग ने लोगों और संबंधित एजेंसियों से इन नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है, ताकि प्रदूषण का स्तर फिर से गंभीर स्थिति में न पहुंचे।
17 जनवरी को लागू हुआ था GRAP-4
बीते 17 जनवरी को दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ने के बाद GRAP-4 लागू किया गया था। उस समय प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था, जिससे हालात को काबू में करने के लिए सख्त कदम उठाने पड़े।
लगातार सुधर रहा है AQI स्तर
पिछले कुछ दिनों में AQI में लगातार सुधार दर्ज किया गया है। 18 जनवरी को AQI 440 था, जो 19 जनवरी को घटकर 410 हो गया और 20 जनवरी को यह और सुधरकर 378 तक पहुंच गया। इसी सुधार को देखते हुए GRAP-4 हटाने का फैसला लिया गया।
एजेंसियां रखेंगी कड़ी निगरानी
CAQM ने कहा है कि दिल्ली-NCR की सभी संबंधित एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर रखेंगी। GRAP-1, 2 और 3 के तहत लागू उपायों को और सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि प्रदूषण दोबारा न बढ़े और GRAP-4 को फिर से लागू करने की जरूरत न पड़े।
What's Your Reaction?