दिवाली से पहले किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का मिलेगा बोनस

अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से सरकार ने कई अहम फैसले लिए गए हैं वहीं केंद्र सरकार की ओर से रेलवे कर्मचारियों को भी दिवाली गिफ्ट दिया गया है बता दें कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। 

Oct 4, 2024 - 09:27
 118
दिवाली से पहले किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का मिलेगा बोनस

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अलावा किसानों से जुड़ी कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। 

केंद्र सरकार ने किसानों और इन्फ्रास्ट्र्कचर विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं के लिए हजारों करोड़ रुपये आवंटित किए, PM राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषि उन्नति योजना को मंजूरी दी गई है। बता दें कि इन योजनाओं के लिए 1 लाख 1321 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा इसके अलावा 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक की चेन्नई मेट्रो फेज-2 परियोजना को भी मंजूरी दी गई है। 

अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से सरकार ने कई अहम फैसले लिए गए हैं वहीं केंद्र सरकार की ओर से रेलवे कर्मचारियों को भी दिवाली गिफ्ट दिया गया है बता दें कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow