Big Accident: अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ भीषण हादसा, बस के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे

बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।

Oct 29, 2024 - 12:39
 23
Big Accident: अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ भीषण हादसा, बस के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे
Advertisement
Advertisement

अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर आज सुबह भीषण हादसा हो गया। आपको बता दें कि दिल्ली से जम्मू कटरा जा रही हरि ट्रैवल की बिहार नंबर की बस BR 28P 3403 के आगे एक ट्रक चल रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिस ने ट्रक को रोकने के लिए अपनी गाड़ी ट्रक के आगे लगा दी जिससे ट्रक चालक को भी ब्रेक लगाने पड़े और पीछे से आ रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।

बस चालक आगे के केबिन और स्टेयरिंग के बीच बुरी तरह फंस गया और घायल हो गया। आखिर में चालक को बाहर निकालने के लिए हाइड्रा बुलानी पड़ी, जिसकी मदद से चालक को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया, जिसके बाद बस को साइड में कराकर जाम खुलवाया गया। इस दौरान बस के क्लीनर ने पूरी घटना की जानकारी दी और बताया कि हादसा कैसे हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow