किसान आंदोलन को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कर दी बड़ी घोषणा, सरकार आते ही शंभू बॉर्डर खोलने का ऐलान 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की ओर से बयानबाजी के साथ दावों और वादों का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ी घोषणा की है।

Sep 24, 2024 - 15:36
 27
किसान आंदोलन को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कर दी बड़ी घोषणा, सरकार आते ही शंभू बॉर्डर खोलने का ऐलान 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की ओर से बयानबाजी के साथ दावों और वादों का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ी घोषणा की है। अंबाला के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित एक जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहलवान बेटियों के साथ जो हुआ है वो तो आप सब ने देखा ही है, इस लिए लोगों ने मन बना लिया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनानी है।

उन्होंने कहा कि पूरा देश हरियाणा की और टकटकी लगाकर देख रहा है कि हरियाणा के लोग क्या फैसला लेते हैं, क्योंकि हरियाणा प्रदेश शक्तिशाली है। जब केंद्र सरकार तीन कृषि कानून लेकर आई तो हरियाणा-पंजाब के किसानों ने एक साल संघर्ष किया और सात सौ से ज्यादा शहीदी दी और आखिर सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।  उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रजा तंत्र है तो क्यों रास्ते रोके गए। क्योंकि लोगों पर लाठियां बरसाई गई। लोगों से बात करो, उनकी समस्या का समाधान करो। उन्होंने कहा कि जैसे ही हरियाणा में हमारी सरकार बनेगी, सबसे पहले शंभू बॉर्डर को खोलने का काम किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा में किसानों को एमएसपी की लीगल गारंटी देने की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow