11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में फंसी भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी, मुंबई के पुलिस थाने में दर्ज हुई FIR 

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी एक फ्रॉड केस में फंस गई हैं। एक्ट्रेस पर किसी से 11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने यह पूरी साजिश अपने पति के साथ मिलकर रची थी।

Jan 30, 2026 - 16:03
Jan 30, 2026 - 16:04
 13
11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में फंसी भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी, मुंबई के पुलिस थाने में दर्ज हुई FIR 
Bhojpuri actress Akanksha Awasthi

मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रभावशाली संपर्क और भारी मुनाफे का सपना दिखाकर की गई एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। भोजपुरी सिनेमा की जानी-पहचानी अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी, उनके पति विवेक कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान और उनके कुछ सहयोगियों पर एक कारोबारी से 11.50 करोड़ रुपये की ठगी करने का गंभीर आरोप लगा है।

इस संबंध में सीमा शुल्क निकासी (कस्टम क्लियरेंस) के व्यवसाय से जुड़े 52 वर्षीय हितेश कांतिलाल अजमेरा ने पंतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिल्म इंडस्ट्री में पकड़ का झांसा देकर कराया निवेश 

आरोपियों ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत रसूख और बड़ी आर्थिक क्षमता वाला बताया। अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी ने अंधेरी इलाके में फिल्म स्टूडियो और कलाकारों के लिए ट्रेनिंग सेंटर होने का दावा किया। स्टूडियो के मालिकाना हक, शोहरत और लगभग 200 करोड़ रुपये के ब्याज-मुक्त लोन का लालच देकर उनसे निवेश कराया गया।

पीड़ित का यह भी आरोप है कि आकांक्षा अवस्थी के पति विवेक कुमार ने बिहार के बेतिया क्षेत्र में एक गोदाम में 300 करोड़ रुपये नकद होने की कहानी सुनाई और कहा कि कानूनी अड़चनों के चलते वह रकम फंसी हुई है।

चार दिन में 200 करोड़ लौटाने का किया वादा

आरोपियों ने दावा किया कि अगर यह पैसा छुड़ाने में मदद की जाए, तो चार दिनों के भीतर 200 करोड़ रुपये बिना ब्याज के लौटा दिए जाएंगे। भरोसा दिलाने के लिए अभिनेत्री ने खुद पीड़ित से बात कर आश्वासन दिया। 

मार्च से जुलाई 2024 के बीच पीड़ित से कुल 11.50 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए। विश्वास मजबूत करने के लिए पीड़ित को पटना ले जाया गया, जहां कथित गोदाम से जुड़े दस्तावेज दिखाए गए। इसके अलावा बेतिया ले जाने की योजना भी बनाई गई थी।

बेतिया जाते समय आरोपी फरार

5 जुलाई 2024 को बेतिया रवाना होते समय विवेक कुमार रास्ते में मिठाई लेने के बहाने कार से उतरे और फिर लौटकर नहीं आए। इसके बाद उनका मोबाइल फोन भी बंद हो गया। कुछ दिनों तक आरोपी अलग-अलग बहानों से संपर्क में रहे, लेकिन बाद में सभी पूरी तरह गायब हो गए।

देरी से दर्ज हुई FIR

पीड़ित का कहना है कि भारी आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिस कारण शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई। आखिरकार 28 जनवरी 2026 को पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और विश्वासघात की धाराओं में FIR दर्ज की। फिलहाल पुलिस बैंक लेन-देन, कथित फिल्म स्टूडियो, दिखाए गए दस्तावेजों और सभी आरोपियों की भूमिका की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश ने दिया भारत को धोखा, ड्रोन बनाने के लिए 850 एकड़ जमीन चीन को सौंपी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow