खतरे के निशान से नीचे भाखड़ा डैम का जलस्तर, भाखड़ा डैम के चारों फ्लड गेट सात-सात फीट तक खोले गए
दो दिन पहले 10 फीट खोले गए चारों फ्लड गेट अब 7 फीट तक कम कर दिए गए हैं और नंगल डैम में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा भी घटाई गई है।
हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और बादल फटने की घटनाओं में कमी के बाद नंगल में भाखड़ा डैम का जलस्तर खतरे के निशान से दो फीट कम हो गया है, इसके चलते दो दिन पहले 10 फीट खोले गए चारों फ्लड गेट अब 7 फीट तक कम कर दिए गए हैं और नंगल डैम में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा भी घटाई गई है।
रविवार को भाखड़ा डैम के पीछे गोबिंद सागर झील में 66,891 क्यूसिक पानी आया, जबकि फ्लड गेटों से नंगल डैम के लिए 70 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया, नंगल हाइडल और श्री आनंदपुर साहिब नहर में 9-9 हजार और सतलुज दरिया में 52 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया, जिससे सतलुज का जलस्तर दो फीट तक घटा।
What's Your Reaction?