निधन से पहले ओपी चौटाला ने कविता के जरिए कार्यकर्ताओं को बताई मन की बात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर ओपी चौटाला का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में वह अपने अंतिम समय में दुनिया से अलविदा लेने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को एक कविता के जरिए संदेश देते दिखाई दे रहे हैं।
चंद्रशेखर धरणी : 89 साल की उम्र होने के बावजूद राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन से जहां पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है। वहीं, सोशल मीडिया पर ओपी चौटाला का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में वह अपने अंतिम समय में दुनिया से अलविदा लेने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को एक कविता के जरिए संदेश देते दिखाई दे रहे हैं।
चौटाला ने कविता गाते हुए कहा कि साथियों अब जुलाई का वक्त आ गया है, इस समय मेरे दिल में जुलाई के वक्त जो भावनाएं आ रही हैं, उसे कविता के माध्यम से व्यक्त करना चाहूंगा, लो फिर से हम बंध चले हैं फर्ज की जंजीरों में, एक कतरा आंसू ना गिरेगा, चाहे देख लेना तस्वीरों में, गरीब के चूल्हे की रोटी के खातिर, खुद को हमने जला दिया, पर हमें है खुशी यहीं, दुश्मन की जड़ों को हिला दिया, हमने निभाया वादा अपना, अब तुम भी वादा निभा देना, मिट भी जाऊं तो दुनिया को मेरा इतिहास बता देना, मेरी गैर हाजरी में पार्टी के प्रति समपर्ण और चौधरी देवीलाल के प्रति सम्मान की लाज आपके हाथों में हैं।
इन्हीं शब्दों के साथ भारी मन से विदाई लेता हूं। खुश रहो। इन शब्दों के साथ ही समाप्त होने वाले वायरल वीडियो को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम वीडियो होगा। वीडियो में उनकी आवाज भी पूरी तरह से स्पष्ट सुनाई दे रही है। ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद राजनीति के दिग्गजों के साथ ही आम जनता भी उन्हें याद कर रही है।
What's Your Reaction?