भाईदूज से पहले पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत, सोनीपत में हुआ ये दर्दनाक सड़क हादसा

जिले के गन्नौर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक पांच बहनों का इकलौता भाई था। भाईदूज से ठीक पहले पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Nov 2, 2024 - 14:40
 8
भाईदूज से पहले पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत, सोनीपत में हुआ ये दर्दनाक सड़क हादसा
road accident happened in Sonipat
Advertisement
Advertisement

एमएच वन न्यूज, सोनीपत : जिले के गन्नौर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक पांच बहनों का इकलौता भाई था। भाईदूज से ठीक पहले पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल, पलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मृतक की पहचान नत्थू उर्फ बिजेंद्र के रूप में हुई है। युवक के पिता होराम ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कासमपुर जिला संभल के रहने वाले है। उनके पांच बेटी और एक बेटा था। उनका इकलौते बेटा बिजेंद्र शुक्रवार शाम करीब छह बजे अपने घर से बाइक लेकर निकला था। उसने बताया था कि वह कुछ सामान लेने के लिए कैलाना गांव जा रहा है। इसके बाद वह काफी समय तक नहीं लौटा। न ही उसका कोई फोन आया। जब ज्यादा देर हुई तो घरवालों ने बिजेंद्र को फोन किया। हालांकि, फोन बिजेंद्र ने नहीं उठाया। बल्कि किसी अन्य शख्स ने उठाया और कहा कि इनका एक्सीडेंट हो गया है और वह कैलाना पावर हाउस के पास पड़ा हुआ है। इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और तुरंत गन्नौर के सरकारी अस्पताल में ले गए।

हालांकि, यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बिजेंद्र को मृत घोषित कर दिया।  इस घटना के बारे में गन्नौर थाने के एसआई सतीश ने बताया कि रात को अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक की सड़क हादसे के बाद मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने उसके पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow