बहराइच हिंसा मामला : पीड़ित परिवार से मिलेंगे CM योगी
सीएम योगी ने अधिकारियों को पल-पल की जानकारी साझा करने के साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच हिंसा के पीड़ित परिवार से आज मुलाकात करेंगे बता दें कि हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद सांप्रदायिक माहौल बिगड़ता चला गया और इसकी चपेट में ग्रामीण इलाके भी आ गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच में ग्राउंड जीरो पर उच्च अधिकारियों के उतरते ही स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है सीएम योगी ने डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह से बात करके उन्हे उच्च अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर जाने के निर्देश दिये थे।
सीएम योगी ने अधिकारियों को पल-पल की जानकारी साझा करने के साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे जिसके बाद वर्तमान में बहराइच में शांति व्यवस्था कायम है वहीं पुलिस फोर्स और प्रशासन उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी हुई है प्रशासन ने उपद्रवियों की तलाश शुरू की, इस दौरान 30 से ज्यादा अराजतत्वों को हिरासत में लिया गया है।
What's Your Reaction?