फिरोजपुर में BSF और पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, इस दौरान आरोपी के पास से करीब ढ़ाई किलो हेरोइन बरामद की गई है।

पंजाब की भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार 'युद्ध नशे के विरुद्ध' मुहिम के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में फिरोजपुर पुलिस और BSF ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, इस दौरान आरोपी के पास से करीब ढ़ाई किलो हेरोइन बरामद की गई है।
SSP भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल आरोपी से पुछताछ की जा रही है। जल्द ही कई और खुलाशे हो सकते है, उन्होंने कहा कि आरोपी ने ड्रोन के जरिए पांच पैकेटों में हेरोइन मंगवाई थी।
What's Your Reaction?






