दिल्ली में BMW की 'मौत' वाली टक्कर, दो दिन की न्यायिक हिरासत में महिला ड्राइवर
आरोपी गगनप्रीत कौर को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, सोमवार को गिरफ्तारी के बाद उसको न्यायाधीश के सामने पेश किया गया
दिल्ली के बीएमडब्ल्यू कांड की मुख्य आरोपी गगनप्रीत कौर को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, सोमवार को गिरफ्तारी के बाद उसको न्यायाधीश के सामने पेश किया गया, सबसे पहले उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, लेकिन न्यायाधीश तब तक चले गए थे।
देर रात उसको उनके घर ले जाया गया, आरोपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा पैरवी कर रहे हैं, आरोपी गगनप्रीत की तरफ से विकास पाहवा ने जमानत याचिका दायर की है, इस याचिका में FIR में 10 घंटे की देरी, डीसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, घायलों और गवाहों के बयान को जमानत का आधार बनाया गया है।
इस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, इस पर 17 सितंबर यानी बुधवार को सुनाई होगी, इसी दिन गगनप्रीत की न्यायिक हिरासत भी खत्म हो रही है।
What's Your Reaction?