दिल्ली चुनाव को लेकर BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दी गई है। त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया है। सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। अभय वर्मा को एक बार फिर लक्ष्मी नगर से उम्मीदवार बनाया है। अभय वर्मा लक्ष्मी नगर से सिटिंग विधायक हैं।
दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को रिजल्ट
चुनाव आयोग ने 7 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे।
What's Your Reaction?