BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली का दावा, पानीपत में होगा PM मोदी का भव्य स्वागत
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने बताया कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पानीपत में भव्य स्वागत किया जाएगा।
सज्जन चौधरी : हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पहली बार हरियाणा के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में जहां सरकार और प्रशासन की ओर से पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने बताया कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पानीपत में भव्य स्वागत किया जाएगा।
इससे पहले इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना शुरु की गई औऱ स्वामित्व योजना से महिलाओं को आवास देने की शुरुआत की। हरियाणा में पंचायतों और निकायों में महिलाओं को 50 फ़ीसदी चयन का अधिकार दिया गया।
बड़ोली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने कॉलेजों में बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने का काम किया है। इसके अलावा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री मदी ने लखपति ड्रॉन दीदी योजना की शुरुआत की थी। मोहनलाल बड़ोली ने बताया कि 33 फ़ीसदी आरक्षण देश मे अगले परिसीमन के बाद चुनाव में महिलाओं को देने का केंद्र सरकार ने काम किया है।
What's Your Reaction?