कब होगा बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव ? जानें नितिन नबीन की ताजपोशी की क्या है तैयारी…
भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही अपना सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है। गौरतलब है कि पिछले महीने की 15 तारीख को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड ने नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था।
भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज है कि वर्तमान में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को ही यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पार्टी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 19 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और यदि आवश्यकता पड़ी तो 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
चुनाव की तैयारियां पूरी
पार्टी सूत्रों के मुताबिक संगठन पर्व अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है और इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भाजपा नेतृत्व का कहना है कि यह प्रक्रिया संगठन को और मजबूत करने के साथ-साथ आंतरिक लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम है। चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार से होगी।
निर्वाचक मंडल की सूची जारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। इसी सूची के आधार पर आगे की पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संचालित की जाएगी। सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की समय सीमा समाप्त होते ही शाम 4 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
नाम वापसी और प्रेस बयान का समय तय
नामांकन की जांच पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने नाम वापस लेने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए सोमवार शाम 5 बजे से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद शाम 6:30 बजे राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी की ओर से एक प्रेस वक्तव्य जारी किया जाएगा, जिसमें चुनाव की स्थिति और आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
20 जनवरी को पदग्रहण समारोह
भाजपा नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया पार्टी के संविधान और निर्धारित नियमों के अनुसार पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी। राजनीतिक हलकों में भी इस चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं, क्योंकि नया राष्ट्रीय अध्यक्ष आने वाले समय में पार्टी की रणनीति, संगठनात्मक दिशा और भविष्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें : जींद में हुआ भयानक सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी...
What's Your Reaction?