सांसद कंगना रनौत के बयान से भाजपा ने झाड़ा पल्ला, कंगना ने मांगी माफी
सांसद कंगना रनौत ने वीडियो में माफी मांगते हुए कहा कि 'मैं कृषि कानून पर पार्टी के साथ हूं और अपने शब्द वापस लेती हूं'।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत के 'कृषि कानून वापस लाने' वाले बयान से भारतीय जनता पार्टी के पल्ला झाड़ने के बाद सांसद कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो साझा कर माफी मांगी।
हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत का कृषि कानूनों पर दिया गया बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कंगना के बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वीडियो जारी कर कंगना के बयान को निजी बयान बताते हुए कंगना के बयान का खंडन किया है। जिसके बाद सांसद कंगना रनौत ने भी एक वीडियो साझा की और खुद के द्वारा दिए गए बयान को लेकर माफी मांगी।
बता दें कि दरअसल, 2 दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना रनौत ने 3 कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने की मांग की थी, कंगना ने कहा था कि किसानों को खुद ये कानून लागू करने की मांग करनी चाहिए।
गौरतलब हो कि नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने 14 महीने के बाद किसान आंदोलन के बाद ये कानून वापस ले लिए थे...
सांसद कंगना रनौत ने वीडियो में माफी मांगते हुए कहा कि 'मैं कृषि कानून पर पार्टी के साथ हूं और अपने शब्द वापस लेती हूं'।
What's Your Reaction?