BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, टिकट ना मिलने से नाराज कई नेताओं ने दिया इस्तीफा
गौरतलब हो कि पहले यह चुनाव 1 अक्टूबर को होना था और नतीजे की तारीख 4 अक्टूबर रखी गई थी लेकिन त्योहारों के चलते इनकी तारीखों में बदलाव किया गया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। टिकट मिलने के बाद कई प्रत्याशी और उनके समर्थक खुशी मना रहे हैं तो वहीं टिकट न मिलने से नाराज लोगों का पार्टी और पदों से इस्तीफे का दौर भी जारी है।
इसी कड़ी में भाजपा की वरिष्ठ नेता सीमा गैबीपुर ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया, इसी तरह रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में लक्ष्मण नापा का नाम शामिल नहीं है तो वहीं कर्ण देव कंबोज ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को चुनाव होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। गौरतलब हो कि पहले यह चुनाव 1 अक्टूबर को होना था और नतीजे की तारीख 4 अक्टूबर रखी गई थी लेकिन त्योहारों के चलते इनकी तारीखों में बदलाव किया गया है।
What's Your Reaction?