भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने किया नामांकन, बोलीं- क्षेत्र के विकास को लेकर वे निरंतर कार्य करेंगी

वह क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम करेंगी और आने वाले दिनों में जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील करेंगी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी विप्लव देव, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मवीर सिंह, श्रुति चौधरी की मां राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी मौजूद रहीं। 

Sep 12, 2024 - 16:52
 10
भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने किया नामांकन, बोलीं- क्षेत्र के विकास को लेकर वे निरंतर कार्य करेंगी
Advertisement
Advertisement

नामांकन के अंतिम दिन भिवानी में निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा। वहीं, भाजपा की तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पोती एवं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी ने तोशाम उपमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर श्रुति चौधरी ने कहा कि वह पहले भी लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं।

वह क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम करेंगी और आने वाले दिनों में जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील करेंगी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी विप्लव देव, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मवीर सिंह, श्रुति चौधरी की मां राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी मौजूद रहीं। 

नामांकन के बाद तोशाम अनाज मंडी में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रुति चौधरी व उनकी मां राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि वह जनता की लड़ाई लड़ती आ रही हैं। चौधरी बंसीलाल द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी।

श्रुति चौधरी का इस विधानसभा क्षेत्र से बचपन से ही जुड़ाव है, क्योंकि उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल, उनके पिता पूर्व कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह और उनकी मां राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी लंबे समय तक यहां से विधायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का इस क्षेत्र के लोगों से सीधा जुड़ाव है और लोग उनका समर्थन करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow